बदायूँ : 06 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने समीक्षा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीडी रेसियो सबसे कम होने पर निर्देश दिए कि बढ़ोत्तरी की जाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रैश्यो कम है वह मानक अनुसार बराबर लाने के लिए कार्य करें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पत्रावलियां बैंकों में पेंडिंग होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि स्वीकृत ऋणों का बैंकर्स वितरण कराएं जिससे कार्यक्रम की अच्छी उपलब्धि हो। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं की बैंकों में भेजे गयी लोन की पत्रावलियों में लंबित होने पर उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि लोन स्वीकृत एवं वितरण की प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जो बैंकों से अस्वीकृत पत्रावलियां वापस आती हैं उनमें पुनः आवेदको से संपर्क स्थापित कर कर्मियों को दूर कराए। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर में बैंकर्स विशेष ध्यान देकर लोन तेजी से वितरण कराएं।
डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत समीक्षा करते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि लोन स्वीकृत के लिए आए आवेदनों पर ध्यान दें। योजना को तेजी से बढ़ाएं। 15 नवंबर तक युद्धस्तर पर कार्य करके प्रगति से अवगत कराया जाए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना की साप्ताहिक समीक्षा कराएं। उन्होंने कहा कि आवेदक विभिन्न योजनाओं में लोन के लिए आवेदन करते हैं ऐसे आवेदको से संबंधित कार्य से प्रशिक्षण भी अवश्य दिलाया जाए जिससे वह अपना कार्य अच्छे ढंग से कर सके।
केसीसी अभियान 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक संचालित है। पीएम किसान लाभार्थियों पर विशेष ध्यान के साथ सभी पात्र किसानों को केसीसी योजना के तहत शामिल करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। उन्होंने निर्देश दिए कि केसीसी अभियान के अंतर्गत केसीसी बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों की सहायता ली जाए। उन्होंने कहा कि बहुत महत्वाकांक्षी योजना है बैंकर्स अच्छे ढंग से कार्य करें। सभी किसान सम्मान निधि पाने वाले कृषकों के शत प्रतिशत केसीसी बनाए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
उस्तरे से की दो मासूम ब …
बदायूं। बदायूं में मंगलवार रात डबल मर्डर हो गया। मुस्लिम नाई ने उस्तरे से गला रेतकर दो भाइयों की हत्या कर...
Read more